कतारगाम के हाथी मंदिर से शुरू हुए इस रोड शो में बड़ी संख्या में युवक दिखाई पड़े। इस दौरान सफेद टीशर्ट और 'जय सरदार, जय पाटीदार' लिखी पीली गांधी टोपी पहने पास के कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम भी इसमें मौजूद था।
शहर के विभिन्न इलाके में करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय कर पाटीदार बहुल योगी चौक के निकट एक सभा के तौर पर समाप्त होने वाले इस रोड शो के लिए प्रशासन ने शनिवार को सशर्त मंजूरी दे दी थी। खुले वाहन में खड़े हार्दिक ने किसान बहुल पाटीदार समुदाय को रिझाने के लिए कुछ समय तक एक विशाल हल की प्रतिकृति भी ले रखी थी।
हार्दिक के रोड शो में जहां 'जय सरदार, जय पाटीदार' के नारे लग रहे थे वहीं भाजपा के रोड शो में 'सरदार लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से' का नारा लगाकर पास पर परोक्ष हमला किया जा रहा था। (वार्ता)