जिग्नेश मेवानी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, कांग्रेस देगी बाहर से समर्थन

Webdunia
सोमवार, 27 नवंबर 2017 (12:35 IST)
अहमदाबाद। दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने घोषणा की है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बनासकांठा जिले की वड़गाम सीट (अजा के लिए आरक्षित) से वे चुनाव में निर्दलीय उतरेंगे। कांग्रेस उन्हें बाहर से समर्थन देगी। वर्तमान विधायक मणिभाई वाघेला ने कहा कि राज्य कांग्रेस ने उन्हें इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने का निर्देश दिया है और यह मेवानी के साथ समझौते का हिस्सा है।
 
वाघेला ने कहा कि कांग्रेस ने वड़गाम सीट पर मेवानी को परोक्ष समर्थन दिया है। यह सीट अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। वाघेला ने कहा कि पार्टी ने मुझसे कहा है कि मैं इस बार वड़गाम सीट से चुनाव न लडूं। वैसे तो मवानी निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरेंगे लेकिन कांग्रेस उन्हें समर्थन देगी। इस पर सीट पर कांग्रेस की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख