दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स बनीं मिस यूनिवर्स, 16वें स्थान पर भारतीय सुंदरी

Webdunia
सोमवार, 27 नवंबर 2017 (12:26 IST)
लास वेगास। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने इस साल की मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया, वहीं भारत की श्रद्धा शशिधर दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता के अंतिम 16 में भी जगह नहीं बना पाईं।
 
कोलंबिया की लौरा गोंजालेज और जमैका की डेविना बेनेट दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता के नाम की घोषणा मिस यूनिवर्स के आधिकारिक ट्विटर पेज पर भी की गई। लास वेगास में हुए कार्यक्रम के प्रस्तोता कॉमेडियन स्टीव हार्वी थे। मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए कुल 92 महिलाएं होड़ में थीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख