मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के भावनगर में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास एक शेर का देखा गया। शेर के रेलवे ट्रैक पर दिखने की यह घटना गुजरात की है। जहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक शेर आ जाता है, जो पटरियों पर खड़ा होता है। उसे देख जहां आम लोग वीडियो बनाने लगते है। वहीं वन कर्मचारी उसे भगाने के लिए उसके पास जाने लगता है। वह शेर से कुछ इस प्रकार डील करता है, जैसे वह कोई गाय या बछड़ा हो। इस घटना पर यूजर्स भी अब इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वीडियो में एक शेर को खेत से निकलकर रेलवे ट्रैक पर जाते देखा जा सकता है। जब वह रेलवे ट्रैक पर पहुंचता है तो कुछ सेकंड्स के लिए रुक जाता है। ऐसे में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक भी गिरा होता है जिसका अर्थ है कि ट्रेन उस स्थान से होकर गुजरने वाली होगी। इस बात का ध्यान रखते हुए एक वन कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर शेर की ओर बढ़ने लगता है।
वह शेर से कुछ दूर पहले रुककर उसे गाय और सांड की तरह हांकने लगता है जिसके बाद शेर वहां से उठकर जाने लगता है। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक खुलने का इंतजार कर रहे लोग इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते है। जिसके वायरल होने पर अब इंटरनेट यूजर्स भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।