AAP leader hits himself : आम आदमी पार्टी नेता गोपाल इटालिया ने भाजपा शासित गुजरात में हुए विभिन्न अपराधों के पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रहने पर सोमवार को सूरत में एक सार्वजनिक सभा के दौरान अपना ही बोल्ट निकालकर खुद की पिटाई कर दी। मंच पर मौजूद नेता उन्हें कोड़े मारने से रोकने के लिए दौड़ते नजर आए।
सभा को संबोधित करते हुए इटालिया ने कहा कि वह पीड़ितों के लिए कानूनी, सामाजिक और राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के शासन में अधिकारियों और नेताओं के भ्रष्ट गठजोड़ ने लोगों के लिए न्याय पाना मुश्किल बना दिया है।
उन्होंने खुद को कोड़े मारने से पहले कहा कि गुजरात ने मोरबी सस्पेंशन ब्रिज ढहने, वडोदरा नाव पलटने की घटना, विभिन्न जगह अवैध शराब से हुई त्रासदियों, आग की घटनाओं और सरकारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामलों जैसी कई घटनाएं देखी हैं, लेकिन मैं पीड़ितों को न्याय दिलाने में असमर्थ रहा हूं।