बताया जा रहा है कि मंगलवार को अहमदाबाद के खोखरा स्थित सेवंथ डे स्कूल में 2 छात्रों के बीच किसी बात पर मामूली विवाद हो गया। स्कूल की छुट्टी के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से गोद डाला। इस घटना से हड़कंप मच गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।