कौन है रक्षित चौरसिया : मोमाया ने संवाददाताओं से कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी चौरसिया विधि का छात्र है और यहां पेइंग गेस्ट आवास में रहता है। वह महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहा है। कार उसके दोस्त मीत चौहान की थी, जो चालक के बगल वाली सीट पर बैठा था। चौरसिया ने मुक्तानंद चौराहे की ओर जाते समय पूरी गति से कार चलाई और कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। चौहान का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।Drunk Law student kills woman, her child & injures seven others, late night in Vadodara, Gujarat.
— DivineDiva (@potus021) March 14, 2025
He was speeding at 120 km/hour with his friend.
He was heavily drunk.
The Public caught, serviced and handed him over to Police.#zelena #TamilNaduBudget pic.twitter.com/7LAs56OKKh