छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात नगर निकाय चुनावों में भाजपा की बंपर जीत, 68 में 60 पर कब्जा, क्या बोले PM मोदी
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (22:10 IST)
गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को नगर निकाय चुनावों में सूपड़ा साफ कर दिया। जूनागढ़ महानगरपालिक (जेएमसी) के साथ-साथ 68 में से 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल की जहां 16 फरवरी को मतदान हुआ था। भाजपा ने राज्य की कम से कम 15 नगरपालिकाओं की सत्ता कांग्रेस के हाथों से छीन ली। भाजपा को छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत मिली थी। पीएम मोदी ने इस जीत को गुजरात का भाजपा से दिल का रिश्ता बताया।
कांग्रेस ने सिर्फ एक नगरपालिका में जीत हासिल कर पाई, जबकि क्षेत्रीय दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन किया। गुजरात सरकार ने 2023 में पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी जिसके बाद यह पहला चुनाव था।
एक्स पर क्या बोले पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत पर सोशल मीडिया हैंडल X पर बधाई देते हुए कि 'गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है! राज्य में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है। इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा। मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की बहुत सराहना करना चाहता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है।
11 कांग्रेस के खाते में : राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा मतगणना के बाद साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार जेएमसी के 15 वार्डों की कुल 60 सीट में से 48 पर जीत हासिल कर भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी, जबकि 11 कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई।
जेएमसी के साथ-साथ, राज्य भर में 68 नगर पालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों- गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल के लिए भी चुनाव हुए। मंगलवार को मतगणना के बाद, भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं और सभी तीन तालुका पंचायतों में शानदार जीत हासिल की।
निराशाजनक प्रदर्शन के साथ कांग्रेस सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका ही जीत पाई। विपक्षी दल ने इस मुस्लिम बहुल नगर पालिका में 28 में से 15 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 13 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही।
समाजवादी पार्टी ने कुटियाणा में भाजपा के हाथों से सत्ता छीन ली और पोरबंदर जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) शासित राणावाव नगर पालिका पर भी कब्जा जमाया। इसके अलावा पांच नगरपालिकाओं मांगरील, डाकोर, आंकलाव, छोटाउदेपुर और वावला में किसी को भी स्पष्ट बहमत नहीं मिला।
एसईसी ने बताया कि 213 सीट पर कोई चुनाव नहीं हुआ, जिन सीट पर मैदान में सिर्फ एक उम्मीदवार रहने पर उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। नगर निकाय चुनावों के लिए कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान मे थे और 16 फरवरी को मतदान हुआ था। भाषा