नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद ट्वीट कर वहां की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा कि मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया। हम लोग उसी लगन और निष्ठा से राज्य की प्रगति के लिए कार्य करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर यह स्पष्ट संकेत दे दिया कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है।