Haryana Assembly Election Results 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। एग्जिट पोल्स से उलट नतीजे आए। अब इसे लेकर चुनाव आयोग और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने आज चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमें 7 सीटों से 20 लिखित शिकायतें मिली थीं। अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जिन ईवीएम मशीनों के खिलाफ शिकायतें की गई हैं, उन्हें जांच पूरी होने तक सील कर दिया जाए। हमने चुनाव आयोग को सभी शिकायतों की जानकारी दी है।
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद कहा था कि हमने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं और हम सरकार बनाएंगे। इसलिए चुनाव में इस्तेमाल होने वाली EVM मशीनों की 99% बैटरी संदेह का कारण बन गईं हैं। हमने बहुत सारी विधानसभाओं में रिटर्निंग ऑफिसर से VVPAT की पर्चियों के मिलान की बात कही थी, जो नहीं की गईं। चुनाव आयोग को जनता के सामने इस बारे में बात रखनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।