हरियाणा का अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ : रमेश ने यह भी कहा कि हरियाणा का अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह से शिकायतें आई हैं और इनके बारे निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा। रमेश ने दावा किया कि हमसे जीत छीनी गई है। आज जो नतीजे आए हैं, वे जमीनी हकीकत के अनुसार नहीं हैं। यह परिणाम लोक भावना के खिलाफ है।
ALSO READ: कौन है कांग्रेस का गद्दार, कैसे जाट बनाम नॉन जाट हो गई हरियाणा की लड़ाई?