जब पड़े दिल का दौरा

ND
दिल के दौरे के बारे में जानने के दो महत्वपूर्ण कारण हैं। पहला यह कि जीवन में कभी न कभी या तो आपको या आपके किसी रिश्तेदार को दिल का दौरा पड़ सकता है।

दूसरा यह कि यदि आप या आपका रिश्तेदार दिल के दौरे से जीवित बाहर निकल आया तो उसमें आप और चिकित्सक द्वारा दी गई प्राथमिक चिकित्सा का विशेष महत्व होगा।

दिल के दौरे के दौरान परिजन की त्वरित प्रतिक्रिया मरीज का जीवन बचा सकती है। यदि किसी को आपकी मौजूदगी में सीने में दर्द की शिकायत होने लगे तो तत्काल एंबुलेंस बुलाएँ।

समय बर्बाद ना करें - यदि मरीज को सीने में दर्द हो रहा हो तो सोच-विचार में पाँच मिनट से ज्यादा समय न लें।

घबराएँ नहीं - हालाँकि ऐसी स्थिति में काबू रखना मुश्किल होता है लेकिन आतंकित होने से किसी का फायदा नहीं होगा।

फोन करें - किसी भी समय रिश्तेदार, मित्र अथवा हितैषी को फोन करने में नहीं हिचकिचाएँ क्योंकि यह मरीज की जिंदगी का सवाल है।

दुस्साहस न करें - यदि आपको दिल का दौरा पड़ा है तो किसी रिश्तेदार अथवा मित्र को अस्पताल तक पहुँचाने के लिए आग्रह करें। स्वयं ड्राइव करके अस्पताल पहुँचने की जिद अथवा दुस्साहस न करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें