2.श्वसन तंत्र के लिए लाभदायक- तेज पत्ता में एंटी इंफ्लैमेटरी तत्व मौजूद रहते हैं। इसके सेवन से श्वसनतंत्र में आई सूजन कम करने में आराम मिलता है। इसमें एथनॉलिक एक्सट्रैक्ट और अन्य तत्व मौजूद होते हैं जिससे दर्द में राहत मिलती है। इसका सेवन खांसी, फ्लू, अस्थमा, इंफ्लूएंजा और सांस से जुड़ी समस्याओं में भी राहत देता है।