पिम्पल्स की समस्या एक ऐसी समस्या है जिसको कोई भी छुपा नहीं सकता। हमारी अभिव्यक्ति हमारे चेहते से होती है और जब यह समस्या होती है तो हमारे आत्मविश्वास में भी कमी तो आती ही है। प्रदुषण, असंतुलित खानपान, कसरत की कमी, पेट की समस्याओं के कारण चेहरे पर यह समस्या पनपती है। इसे क्रीम और मेकअप से तो छुपाया जा सकता है पर उससे आत्मिक संतुष्टि नहीं मिलती। ऐसे में इसका उपचार ही महत्वपूर्ण होता है।
2 मिक्स फ्रूट जूस
अनार, संतरा, तरबूज जैसे पानी की पूर्ति करने वाले फलों के जूस से आपके शरीर में कई पोषक तत्व की पूर्ति होती है जिससे त्वचा चमकदार और मुलायम बनती है।
3 हल्दी और निम्बू का जूस
हल्दी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है , इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टेरियल गुण होते हैं , इसी के साथ निम्बू में विटामिन सी होता है , यह दोनों मिलकर शरीर की शुद्धि करते हैं जिसका असर मुहासे काम होने के रूप में दिखता है।
4 नीम और शहद का जूस
नीम के कई गुण है , इसे एक औषधि माना गया है। यह खून साफ करने, पेट के कीड़े मारने, इम्युनिटी बढ़ने जैसे कार्य करता है जिससे शरीर अंदर से शुद्ध होता है और चेहरे पर परिणामस्वरूप कील-मुहासे समाप्त होते दिखते हैं। इसमें शहद मिलाने से इसका कड़वापन दूर कर सकते हैं।