3 सर्दी में शरीर को गर्मी पहुंचाने वाली सब्जियां, गरिष्ठ खाद्य पदार्थ और फल हैं, तो गर्मी में हल्के-फुल्के खाद्य पदार्थ, ढेर सारे रसीले फल और पेय पदार्थ प्रकृति से हमें मिलते हैं। इनमें तरबूज, ककड़ी, खरबूज, खीरा, बालम ककड़ी, अंगूर, संतरा, नींबू, स्ट्रॉबेरी, नारियल (पानीवाला), सेवफल, आम आदि जैसे फायदेमंद फ्रूट्स शामिल हैं। इनका सेवन अधिक करें।
4 गर्मी में रॉक साल्ट (खनिज नमक), जीरा, सौंफ व इलायची जैसे मसाले तथा दही, कच्ची केरी का पना, पुदीना, बेल के फल का रस, ठंडाई, चटनियां, सत्तू और जलजीरा जैसी चीजें भी शरीर के लिए बेहद अनुकूल होती हैं।
5 इस मौसम में घर से कहीं भी बाहर जाते समय सन्सक्रीन लोशन जरूर लगाएं, खूली स्किन को ढाककर ही बाहर निकले, अच्छी क्वॉलिटी के सनग्लासेस लगाएं, पानी की बॉटल साथ में रखें, कॉटन के हल्के रंगों के कपड़े पहनने को प्राथमिकता दें।