मच्छरों के काटने से क्या होता है असर, जानिए लक्षण और उपाय...

Webdunia
मच्छर का काटना न केवल आपको डेंगू या मलेरिया का शिकार बना सकता है बल्कि एलर्जी और स्वास्थ्य की कई समस्याएं भी पैदा कर सकता है। जानिए क्या होता है, जब मच्छर काटते हैं - 
 
जब भी आपको मच्छर काटते हैं तो जिस जगह पर ये काटते हैं वह जगह लाल होने के साथ ही फूल जाती है और खुजली पैदा करती है। ये असर मच्छर काटने कुछ ही सेकंड बाद शुरु होता है जो 48 घंटों तक बना रहता है और एलर्जी के रूप में फैल सकता है। इस एलर्जी के बढ़ने पर शरीर में मलेरिया, डेंगू बुखार, अनिद्रा, पीला बुखार, मेनिनजाइटिस जैसी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं।
 
लक्षण - के लक्षण कई तरह के हो सकते हैं जैसे  - बुखार आना, सरदर्द, नाक बहना, उल्टी होना, थकान होना, रैशेज, आदि।जब ये लक्षण दिखाई दें तो इन्हें नजरअंदाज ना करें। 
 
बचाव - एलर्जी से बचने के लिए मच्छरों से बचाव आवश्यक है। इसके लिए सुबह और शाम के वक्त खिड़की दरवाजें बंद रखें ताकि मच्छर घर में प्रवेश न कर सकें। इस वक्त मच्छर सबसे ज्यादा सक्रिय होते हैं। ऐसे स्थानों पर जाने सो बचें जहां मच्छर पनपते हों। पानी को भरकर लंबे समय तक न रखें, इससे उसमें मच्छर पैदा हो सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख