गर्मी का मौसम आते ही तरह-तरह के पेय पीने का मन होने लगता है। कैरी का पना एक ऐसा ड्रिंक है जो गर्मियों में सेहत के लिहाज से बहुत ही पौष्टिक होता है और साथ ही स्वाद में भी कमाल का होता है। आइए, जानते हैं गर्मियों में कैरी का पना पीने के फायदे -
4 टीबी, एनिमिया, हैजा जैसी बीमारियों के लिए भी यह टॉनिक की तरह काम करता है। साथ ही पसीने में शरीर से निकलने वाले सोडियम और जिंक का स्तर भी बनाए रखता है।