- आप जब भी किसी गाय को हग करते हो या गाय के संपर्क में आते हो तो आपके शरीर से ऑक्सीटोसिन हार्मोन निकलता है। ये हार्मोन अच्छे सामाजिक संपर्क के दौरान निकलता है। ऐसा माना जाता है कि ऑक्सीटोसिन हार्मोन संतुष्टि की भावना को हमारे अंदर लाता है, साथ ही यह हार्मोन तनाव को भी कम करता है और मन की शांति का अहसास कराता है।