नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण संबंधी निकाय ने देशवासियों से अपील की है कि 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाएं। बोर्ड के मुताबिक, 'काउ हग डे' का मतलब है, गाय को गले लगाना। गौरतलब है कि 14 फरवरी को दुनियाभर में 'वेलेंटाइन डे' मनाया जाता है।
खबरों के अनुासार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर लोगों से 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील की है। पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, सभी गाय प्रेमी गौमाता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मना सकते हैं।