कलौंजी तेल के 7 फायदे

ब्लैक सीड ऑइल (black seed oil) के नाम से पहचाना जाने वाला कलौंजी का तेल बाजार में आसानी से मिलने वाली बेहद प्रभावी दवा के रूप में कार्य करता है। इसका उपयोग कई बड़े रोगों में भी किया जाता है। इसमें मौजूद थाइमोक्विनोन और थाइम हाइड्रोक्विनोन तत्व बेहद प्रभावकारी होने के कारण यह कई बीमारियों से लड़ने में मददगार साबित होते हैं।

आइए जानते हैं इसके 7 बेमिसाल फायदे- 
 
1. पाचन की समस्या- कलौंजी का तेल हमारे शरीर के लिए एंटीऑक्सीडेंट की तरह कार्य करता है। यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने तथा पाचन की समस्या दूर करने के काम आता है। 
 
2. वजन कम करें- कलौंजी का तेल का उपयोग वजन कम करने के लिए भी किया जाता है। 
 
3. बाल झड़ने की समस्या करें दूर- बाल झड़ने की समस्या से परेशान हो तो 1/2 नीबू के रस में 2 चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में मसाज करें, इससे बालों में कोलेजन की मात्रा बढ़ेगी। फिर थोड़ी देर रखकर बाल शैम्पू से धो लें। कुछ ही समय में समस्या दूर हो जाएगी। 
 
4. कई बड़ी बीमारियों में लाभकारी- कलौंजी का तेल लिवर, कार्डियोवेस्कुलर डि‍सीज, ब्लड कैंसर, फेफड़ों की समस्या, प्रोस्टेट, ब्रेस्ट कैंसर, अस्थमा, त्वचा रोग, तथा गर्भाशय का निचला तंग भाग, आदि में भी लाभदायी है। 
 
5. कैंसर रोग- कैंसर कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्ध‍ि की रोकथाम में शहद और कलौंजी का तेल सक्षम माना जाता है, क्योंकि इस तेल में ट्यूमर रोधी तत्व मौजूद है।
 
6. लिवर रखें हेल्दी- कलौंजी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर से लड़ने में तथा कलौंजी का तेल लिवर के लिए अच्छा माना जाता है, यह लिवर की उम्र बढ़ाने का कार्य करता है तथा इसके उपयोग से लिवर लेड जैसी धातु को शरीर से बाहर निकाल कर लिवर को हेल्दी बनाता है।
 
7. बालों के लिए फायदेमंद- कलौंजी का तेल गुनगुना करके बालों की मसाज करके तथा कुछ देर रखने के बाद बालों को धोकर शैम्पू से धोने से भी यह आपके बालों के लिए फायदेमंद होगा। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: घी के 10 घरेलू नुस्खे आजमाएं, सेहत और सुंदरता पाएं

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी