यह पौधा ज्यादातर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा कश्मीर में पाया जाता है। बुरांश उत्तराखंड का राज्य वृक्ष है। ये पौधा भारत के अलावा नेपाल, थाईलैंड, पाकिस्तान, चीन और श्रीलंका में भी पाया जाता है। इसे आमतौर पर बुरस, बराह तथा ब्रास के फूल आदि अन्य नामों से भी जाना जाता है। इस हिमालयी फूल में मिलने वाला कैमिकल जहां हर तरह के संक्रमण को मात देता है, वहीं ये पौधा हमें कोरोना से बचाने में कारगर साबित हो सकता है। यह लाल फूल औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता हैं।