कैरी पना : लू से बचाएगा, सेहत भी बनाएगा जानिए carry pana health benefits

aam panna is beneficial for health
गर्मी अपने शबाब पर है, हर तरफ तपन है। पारा बढ़ रहा है चाहे बरसात हो जाए बीच बीच में पर गर्मी की प्रचंडता पर कोई असर नहीं है... गर्मी से निपटने के लिए कई उपाय किए जाते हैं उनमें सबसे खास है कैरी का पना, गर्मी का मौसम आते ही कैरी की आवक भी शुरू हो जाती है और इसके स्वादिष्ट व्यंजनों का दौर भी। चटनी के अलावा कैरी के सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों में शामिल है कैरी का पना। स्वाद में तो यह मजेदार है ही, गर्मी से बचने के लिए और सेहत के अन्य लाभ पाने के लिए भी यह बेहतरीन है। जानिए कैरी का पना पीने के 5 फायदे -
 
कैरी का पना गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाने में बेहद फायदेमंद है। यह आपको लू की चपेट में आने से बचाएगा और शरीर में तरलता बनाए रखने में मददगार होगा।
 
गर्मी के दिनों में इसका रोजाना इस्तेमाल पेट की समस्याओं से दूर रखेगा और पाचनक्रिया को दुरुस्त रखने में भी सहायक होगा। यह एक बढ़िया पाचक पेय है।
 
पेट की गर्मी को खत्म करने के साथ ही यह पाचक रसों के निर्माण में मदद करता है।
 
विटामिन सी से भरपूर होने के कारण यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से आपकी रक्षा करता है।
 
टीबी, एनिमिया, हैजा जैसी बीमारियों के लिए भी यह टॉनिक की तरह काम करता है। साथ ही पसीने में शरीर से निकलने वाले सोडियम और जिंक का स्तर भी बनाए रखता है।

ALSO READ: Nautapa HealthTips : तपते नौतपा की 9 सावधानियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी