अगर आप धूम्रपान करना पसंद करते हैं, खास तौर से सिगरेट पीना आपके शौक और जीवनशैली का हिस्सा है, तो सावधान हो जाइए। सिगरेट का यह शौक, सिर्फ आपकी मर्दानगी को कम ही नहीं करता बल्कि आपको नपुंसक भी बना सकता है। आपकी सेहत के लिए भी सिगरेट का सेवन बेहद खतरनाक है।
यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि शोधकर्ताओं द्वारा इस पर किए गए शोध में यह बात साफ हुई है। यह शोध हाल ही में बीजेयू इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित भी हुआ है, जिसमें सिगरेट पीने और पौरुषता के कम या खत्म होने के बीच संबंध को बताया गया है।
इस शोध में सिगरेट का सेवन करने वाले और नहीं करने वाले पुरुषों के शुक्राणु में प्रोटीन की जांच की गई तो यह बात सामने आई कि सिगरेट पीने वाले पुरुषों में न केवल इनका स्तर कम निकला, बल्कि कुछ प्रोटीनों की कमी भी पाई गई।