सर्दी में लौंग की चाय पीने से मिलते हैं 5 बेहतरीन सेहत लाभ, जरूर जानें

Webdunia
अधिकतर लोग बिना चाय के अपनी सुबह की शुरूआत करना पसंद नहीं करते है। एक बढ़िया सी चाय पूरे दिन एक्टिव रखने का काम करती है। लेकिन अगर चाय ऐसी हो जो आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हो तो, जी हां सर्दी के मौसम में लौंग की चाय आपको कई सेहत लाभ देती है। लौंग की चाय खास तौर पर सर्दियों के मौसम में बेहद फायदेमंद होती है। तो आइए जानते है लौंग की चाय के ये 5 बेहतरीन लाभ के बारे में...
 
1 सर्दी से बचाने के लिए लौंग की चाय बेहद लाभकारी है। लौंग की तासीर गर्म होती है, इसलि‍ए ठंड के दिन में दिन में 2 से 3 बार पीने पर आप सर्दी से बचे रह सकते हैं साथ ही खांसी और जुकाम से भी।
 
2 अगर आप बुखार से पीड़ि‍त हैं, तो लौंग की चाय पीना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इसका प्रयोग करने से आपका बुखार अधि‍क समय तक नहीं टिक पाएगा और नेचुरल तरीके से ठीक हो जाएगा।
 
3 शरीर के अंगों और मांस पेशि‍यों में होने वाले दर्द से निजात पाना चाहते हैं, तो लौंग की चाय जरूर पिएं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो लौंग की चाय से दर्द वाले स्थान की सिकाई कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।
 
4 पाचन संबंधी समस्याओं में लौंग की चाय असरकारक है। पेट में एसिडि‍टी होने और पाचन तंत्र की धीमी गति होने पर लौंग की चाय पीना काफी फायदेमंद होता है। इससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से कार्य करता है।
 
5 दांतों में दर्द होने पर अक्सर लौंग के तेल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन लौंग की चाय भी इसके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा कफ और गले के विकारों के लिए भी लौंग की चाय लाभदायक है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख