1 बच्चों में कॉफी पीने के कई नुकसान हो सकते हैं, जिनमें इंसोम्निया भी एक है। जी हां कॉफी का सेवन करने से बच्चों में नींद न आने की समस्या हो सकती है, जिसका असर उनकी दिमागी क्षमता पर भी पड़ता है।
3 बच्चों में दांतों की समस्याओं का बेहद अहम कारण चॉकलेट, मीठा और चाय-कॉफी का सेवन करना है। कॉफी का अधिक सेवन दांतों में केविटी वैदा कर सकता है, जो लंबे समय की समस्या है।