कोरोना वायरस का प्रकोप स्थिर हो गया है। मामले बहुत अधिक कम भी नहीं हो रहे और बहुत अधिक बढ़ भी नहीं रहे हैं। लेकिन इस दौरान भी सतर्कता बरतना जरूरी है। जी हां, कई लोगों को अब भी कोविड वैक्सीन लगाने में डर लग रहा है। वहीं कोरोना का वेरिएंट तेजी से अपना रूप बदल रहा है। जिसे जीनोम सीक्वेंसिंग की मदद से भी पहचानने में वक्त लगने लगा है। इन दिनों डेल्टा वेरिएंट का खतरा काफी अधिक है। डबल डोज के बाद भी लोग कोविड की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि अस्पताल जाने की नौबत कम आ रही है। लेकिन डर के मारे कोविड वैक्सीन नहीं लगाने वालों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है -
- भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचें - जी हां, अगर आपने किसी भी कारणवश कोविड टीका नहीं लगवाया है तो भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। ऐसा इसलिए कोरोना के बदलते वेरिएंट के बीच नॉन वैक्सीनेटेड लोगों को तेजी से हो सकता है। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले जल्दी कोविड की चपेट में आ सकते हैं।