अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं, और इससे होने वाले नुकसान से भी बचना चाहते हैं तो आपके लिए डिकैफ कॉफी बेहतरीन विकल्प है। आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी कॉफी है, तो हम आपको बता दें कि डिकैफ कॉफी दरअसल डिकैफिनेटे कॉफी को कहा जाता है जिसमें सामान्य कॉफी के मुकाबले कैफीन सामग्री लगभग 97 प्रतिशत तक कम होती है और इसमें मात्रा 3 फीसदी कैफीन होता है। जानिए फायदे -
4 डिकैफ कॉफी में चूंकि कैफीन का स्तर काफी हद तक कम होता है, तो आपको इसके साइड इफेक्ट जैसे नींद न आना, चिड़चिड़ाहट जैसी अन्य समस्याएं नहीं महसूस होती।