कार्डियक अरेस्ट और लक्षण
कार्डियक अरेस्ट में इंसान का ह्दय अचानक से पंप करना बंद कर देता है। ऐसा तब होता है जब दिल बहुत तेजी से धड़कता है और रक्त का संचालन पूरी बॉडी में असंतुलित हो जाता है। पंपिंग पूरी तरह से अप्रभावित हो जाती है। शरीर के सभी अंगों तक रक्त पहुंचाने में दिक्कत आने लगती है। और ऐसा अचानक पर होता है।