सावधान, पेट्रोलियम जेली लगाने से हो सकते हैं 5 नुकसान

आम दिनों के बजाए सर्दी के मौसम में पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। ठंड में फटी और रूखी त्वचा से बचने के लिए अगर आप भी पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करते हैं, तो एक बार ये 5 नुकसान जरूर जान लीजिए - 

1 पेट्रोलियम जेली का रोजाना अधिक मात्रा में प्रयोग आपकी त्वचा ही नहीं सेहत के लिए भी बेह हानिकारक साबित हो सकता है। इससे न केवल त्वचा की समस्याएं बल्कि एक रिसर्च के अनुसार कैंसर जैसे गंभीर रोग भी हो सकते हैं।
2 रोजाना बार-बार पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल त्वचा पर बुरा असर डालता है। यह आपकी त्वचा की पोषण अवशोषण की क्षमता को खत्म कर देता है और त्वचा में उपस्थ‍ित कोलाजन के टूटने के लिए जिम्मेदार होता है।

3 पेट्रोलियम जेली का अधिक उपयोग आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी दे सकता है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले कुछ रसायन इस तरह का खतरा पैदा करने में मददगार हो सकते हैं। यह हार्मोंस के असंतुलन का कारण भी बन सकती है।

 पेट्रोलियम जेली में प्रयुक्त कुछ रसायन सिर्फ सूंघे जाने पर फेफड़ों में सूजन और फेफड़ों से जुड़ी समस्या पैदा कर सकने में सक्षम हैं। इतना ही नहीं य‍ह आपकी त्वचा में भी सूलन पैदा कर सकते हैं। 
5 चूंकि पेट्रोलियम जेली के प्रयोग से त्वचा अवशोषण नहीं कर पाती, लेकिन इसमें मौजूद हाइड्रो कार्बन शरीर के अंदर आसानी से जाकर फैट कोशिकाओं में जमा हो जाता है, जो कि बेहद हानिकारक है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें