आमतौर पर सलाद में खीरा जरूर शामिल होता है, इसे खाने के फायदे तो बहुत है लेकिन अगर इसे रात के भोजन के बाद खाते हैं तो जान लीजिए कि इससे आपकी नींद खराब हो सकती हैं। आइए, जानते हैं जानकार क्या कहते है इस बारे में -
1 वैसे तो खीरे में भरपूर मात्रा में विटामिन के, एंटीऑक्सीडेंट्स और दिमाग को सेहतमंद रखने वाले पदार्थ पाए जाते हैं। लेकिन जानकारों की माने तो रात में खीरे का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये भारी चीजों में आता है, जिसे पचाने में शरीर को फाफी समय लगता है।
4 खासतौर से जिन लोगों को डाइजेशन की परेशानी हो, तो उन्हें खीरे के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि खीरे में एक पावरफुल तत्व कुकुरबिटा सीन पाया जाता है, जो इनडाइजेशन की समस्या को और भी बढ़ा सकता है।