4. बिना पानी के दवा निगलने से एसोफैगस में अल्सर होने की संभावना बहुत ज्यादा बन जाती है। एक स्टडी के मुताबिक, वैसे तो किसी भी तरह के ड्रग से एसोफैगस में अल्सर हो सकता है। इतना ही नहीं स्टडी के मुताबिक तो चबाकर खाने वाली विटामिन सी की गोलियों से भी गले को नुकसान पहुंच सकता है।