सर्दियों के मौसम कि फल और सब्जियां आपको बाजार में आसानी से दिख जाएंगी। इस मौसम में खाया जाने वाला एक फल है सिंघाड़ा। कई लोग तो इसे बड़े चाव से खाते भी है, लेकिन इस मौसम में रोजाना सिंघाड़े खाने से आपको कितने बेहतरीन फायदे हो सकते हैं, ये शायद आपको नहीं पता होगा। आइए, जानते हैं इस मौसम में रोजाना सिंघाड़े खाने से सेहत को होने वाले 10 बेहतरीन फायदे -
1. सिंघाड़े में विटामिन-ए, सी, मैंगनीज, थायमाइन, कर्बोहाईड्रेट, टैनिन, सिट्रिक एसिड, रीबोफ्लेविन, एमिलोज, फास्फोराइलेज, एमिलोपैक्तीं, बीटा-एमिलेज, प्रोटीन, फैट और निकोटेनिक एसिड जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।
3. सिंघाड़ा खाने से मासिक धर्म संबंधी समस्याएं भी ठीक होती हैं।
4. सिंघाड़ा शरीर को उर्जा देता है, इसलिए उसे व्रत और उपवास के खाने में भी अलग-अलग तरह से शामिल किया जाता है। इसमें आयोडीन भी पाया जाता है, जो गले संबंधी रोगों से रक्षा करता है।
7. दस्त लगने पर भी सिंघाड़े का सेवन रामबाण उपाय है।
8. सिंघाड़ा खाने से फटी एड़ियों में लाभ मिलता है।