कोविड-19 का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। लेकिन वह अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए सावधानी ही उससे बचाव का बेहतर तरीका है। कोविड के नए-नए स्ट्रेन की वजह से कोरोना का खौफ और अधिक बढ़ता चला गया था। हालांकि कोविड की रफ्तार कम हो चुकी है। लेकिन कोविड के हल्के लक्षण आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं इसलिए उसे हल्के में नहीं लें। कोविड की दूसरी लहर से हम सीख सकते हैं कि हल्के लक्षण किस तरह से लोगों को अपनी जद में ले रहे थे। आइए जानते हैं किस तरह कोविड को हल्के में लेने पर किस तरह नुकसान हो सकता है -
- सर्दी-खांसी, जुकाम, बदन दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 3 दिन बाद तक भी बुखार नहीं उतरता है तो फिर से चेकअप कराएं। क्योंकि संक्रमण धीरे-धीरे आपके अंगों को संक्रमित करने लगता है। उस कंडीशन में आप सीवियर स्थिति में भी पहुंच सकते हैं। कोविड के हल्के और गंभीर लक्षणों पर नजर रखें। इसे हल्के में नहीं लेते हुए इसका सही से उपचार लें।
- ओमिक्रॉन के मरीज सामान्यतः चार से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं, लेकिन 5 दिन बाद भी ठीक नहीं होते हैं तो लापरवाही नहीं बरते। क्योंकि कोविड हाई बीपी या डायबिटीज के मरीजों पर अधिक हावी हो रहे हैं। इसलिए कोमोरबिडिटी मरीजों के लिए अधिक परेशानी है।