ऐसा क्या खाएं कि 'मूड' बन जाए... जानिए मूड बनाने वाला फूड..

Webdunia
अक्सर हम बात-बेबात उदास या चिड़चिड़ा अनुभव करते हैं। एक ऐसा स्पेशल फूड है जो आपके मूड फ्लक्चुएशन को तत्काल ठीक करता है। आइए जानें क्या है वह... 
 
मेवों में हम बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट तथा मूंगफली आदि को मुख्य रूप से शामिल करते हैं। मेवों से जुड़े तथ्य यह हैं कि इनमें वसा की मात्रा अधिक होती है अतः ये अधिक कैलोरी प्रदान करते हैं इसलिए इनका सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए। 

ALSO READ: बच्चा करता है बिस्तर गीला तो 2 अखरोट रोज खिलाएं, पढ़ें और भी फायदे
 
मेवों को तलने या भूनने से उनके गुण नष्ट हो जाते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल बिना तले करें। इसके अलावा इनमें नमक मिलाकर प्रयोग करने से इनकी कैलोरी की मात्रा बढ़ती है इसलिए इन्हें फीका ही प्रयोग करें। 
 
यदि एक बार आप मेवों का प्रयोग कर रहे हैं तो फिर पूरे दिन आपको अतिरिक्त कैलोरी लेने की जरूरत नहीं पड़ती। मेवों को मूड बनाने वाला फूड भी कहा जाता है अतः आप जब भी अवसाद से घिरा महसूस करें मेवों का प्रयोग कर अपने आपको तरोताजा कर लें। 

ALSO READ: बादाम : ड्रायफ्रूट जो दिल, दिमाग और देह तीनों को बनाए ताकतवर
 
मेवों में सेचुरेटेड वसा कम होती है तथा अनसेचुरेटेड वसा अधिक होती है। कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नगण्य रहती है। इनमें कैंसर से लड़ने वाले तत्व होते हैं। इनमें फाइबर भी होते हैं। प्रोटीन समृद्ध होने के कारण ये मांसाहारी भोजन का अच्छा विकल्प हैं क्योंकि मेवों में अमीनो एसिड जैसे आर्जीनिन पाए जाते हैं।  

ALSO READ: ठंडी-ठंडी बर्फ के यह प्रयोग तो अब तक पता ही नहीं थे

ALSO READ: गर्भ संस्कार से सुंदर और तेजस्वी संतान पाएं, बहुत खास है यह जानकारी

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख