कई बार सड़क पर घूम रहे कुत्ते आते-जाते लोगों के पीछे पड़ जाते हैं और उन्हें काट देते हैं। वहीं कई बार पालतू कुत्ते भी घर के किसी सदस्य या मेहमान को काट सकते हैं, ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए कि कुत्ते के काटने की स्थिति में सबसे पहले आपको क्या करना चाहिए व क्या फर्स्ट एड खुद को या प्रभावित व्यक्ति को देना चाहिए। आइए, जानते हैं -
1 जिस जगह कुत्ते ने काटा है, उसे पानी की तेज धार से कई बार धोएं जिससे कि बैक्टीरिया और कीटाणु वहां से साफ हो जाएं। अगर आपके घर पर एंटीबैक्टीरियल साबुन हो तो उसका प्रयोग भी प्रभावित हिस्से को साफ करने के लिए करें।
3 कुत्ते के काटने पर सबसे जरूरी है कि आप खुद को, उसके काटने से होने वाले इंफेक्शन से बचाएं। इसके लिए प्रभावित हिस्से को साफ करके तुरंत एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं, जिससे इंफेक्शन फैलने का आशंका कम हो जाएं।