होली - रंगपंचमी यानि रंगों की बौछार, गुलाल और ढेर सारा उल्लास। लेकिन इस रंग में भंग न पड़े, इसके लिए आपको एक बार जरूर जान लेनी चाहिए यह 10 सावधानियां, ताकि होली व रंगपंचमी पर सुरक्षा का रंग फीका न पड़े, और हर तरफ प्रेम का गुलाल उड़े। जानिए 10 सावधानियां...
5 बाजार के हरे रंग से होली खेलते समय ध्यान रखें, इसमें कॉपर सल्फेट पाया है, जो आंखों में एलर्जी, सूजन अंधापन जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
8 बाजार की मिठाईयों का सेवन करने से बचें। इनमें मिलावट हो सकती है, जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। घर पर बने व्यंजनों का भरपूर मजा लें, क्योंकि वे शुद्धता के साथ बनाए जाते हैं।