स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं। कुछ बातें निहायत ही मिथ साबित होती हैं, तो कुछ आपकी सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण। नीचे हम बता रहे हैं, सेहत से जुड़ी कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होंगी। जानिए कौन-सी हैं, यह मिथ बातें, और क्या है इनकी सच्चार्इ -
1 जंकफूड - कुछ लोगों को लगता है, कि चॉकलेट या फ्रेंच फ्राइज जैसे जंक फूड का सेवन करने से मुहांसों की समस्या पैदा होती है। लेकिन डर्मेटोलॉजिस्ट का मानना है, कि किसी भी प्रकार के फूड का मुहांसों से सीधा संबंध नहीं होता। डाइट में अत्यधिक तली हुई चीजें खाने से त्वचा की तैलीय ग्रंथियां सक्रिय हो सकती है, जिससे मुहांसे होते हैं। हां, हेल्दी डायट लेने से त्वचा स्वस्थ एवं सुंदर जरूर बनती है।
2 कॉफी - ऐसा माना जाता है, कि कॉफी पीने से दिमाग सक्रिय होता है, और तेज गति से कार्य करता है। परंतु यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजॉन में हुए एक शोध के अनुसार, कॉफी पीने से स्मरणशक्ति कम होती है। खासतौर पर अधिक उम्र वालों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसीलिए अत्यधिक कॉफी पीने से बचना चाहिए।
7 पास्ता - पास्ता पोषक तत्वों से भरपूर, लो-फैट फूड है, और यह सेहत के लिए लाभप्रद होता है। परंतु पिज्जा हट या रेस्तरां में उपलब्ध पास्ता सेहत के लिए फायदेमंद नहीं होता, बल्कि संतृप्त वसा से भरपूर होता है, क्योंकि इसे बनाने में फैटी सॉस और चीज का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है।