खास तौर से चीन से आने वाली चीजें, जिनमें केमिकल से बने नकली चावल से लेकर लहसुन, अंडा पत्ता गोभी और मछली तक शामिल हैं। लेकिन इनसे बचने का एकमात्र तरीका है, इनकी पहचान। जानिए नकली अंडों को पहचानने के तरीके -
1 नकली अंडों की पहचान करने का एक आसान तरीका है उसकी चमक। अगर आपको अंडों के छिलके उजले और अधिक चमकदार नजर आएं तो समझ लें कि अंडे नकली हैं, क्योंकि असली अंडों पर ज्यादा चमक नहीं होती।
4 जब आप अंडे को तोड़ते हैं, तो असली अंडों में योग यानि अंडे का अंदरूनी पीला भाग अलग होता है जबकि नकली अंडे को तोड़ने पर आप पाएंगे कि पीला और सफेद भाग आपस में मिक्स होते हैं।