खाने में हींग ना हो तो अधूरा-अधूरा लगता है। जो लोग खाने के बहुत शौकीन होते हैं। सब्जी में हींग नहीं होने पर उन्हें सबसे पहले पता चलता है। लेकिन बाजार में मिलावट का दौर इस कदर चल पड़ा है कि असली-नकली की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी यही होता है तो आइए जानते हैं कैसे पहचान करें असली और नकली हींग की।