सर्दियां में त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में बाजार में तो हजारों क्रीम आपको मिल जाएगी, लेकिन अगर घर पर कोई मॉइस्चराइजर या सीरम तैयार करने की विधि मालूम हो, तो आपको बाजारू क्रीम पर अधिक निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
आइए, जानते हैं सर्दियों के मौसम के लिए सीरम बनाने की विधि
* त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए कई तरह के मॉइस्चराइजर आते हैं, पर ग्लिसरीन सभी में मिला हुआ होता है और सबसे बेहतर मॉइस्चराइज भी करता है। लेकिन अगर आप इसे सीधे त्वचा पर लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा चिपचिपी हो जाती है इसलिए इसमें कुछ चीजों को मिलाकर लगाने की जरूरत होती है। यदि आप इसमें सही चीजें, सही अनुपात में मिला ले तो आपका फेस सीरम घर पर ही तैयार हो जाएगा।
* गुलाब जल और नींबू को ग्लिसरीन के साथ मिलने पर ये उसकी चिपचिपाहट को कम कर देते है।
* सीरम बनाने के लिए, 20 एमएल गुलाब जल में पांच बूंद ग्लिसरीन और एक पूरे नींबू का रस मिलाएं।
* अब इसे अच्छी तरह से मिलाएं और किसी भी बोतल में डालकर शैक करें।
* सर्दियों में लगाने के लिए अब आपका फेस सिरम बनकर तैयार है।