क्या आपके पास इनता समय नहीं रहता कि आप रोजाना व्यायाम करने के लिए जिम जा पाए, साथ ही आपके घर में इतनी जगह है कि आप उसी में अपने लिए जिम बनाने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो आइए, जानते हैं वे बातें जो आपको घर में जिम व इंडोर जिम बनाते हुए जरूर ध्यान रखनी चाहिए -
3. एक्सपर्ट को साथ ले जाकर ही मशीन खरीदें।
4. इंडोर जिम की फर्श भी आरामदायक और फिसलन वाली न हो, इसका ध्यान रखें।