दिवाली का इंतेजार बहुत बेसर्बी से होता है। दिवाली से पहले घरो की साफ-सफाई शुरू हो जाती है, इस खास अवसर पर घरों में रंगोली बनाई जाती है और पूरा घर रोशनी से जगमग हो उठता है। पूरे उत्साह के साथ दीपों के त्योहार को मनाया जाता है, वहीं कुछ ऐसी बातें है जिनका हमें खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए। यदि आपके घर में पेट्स है, तो आपको दिवाली के दिन उनका खास ख्याल रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए
1. अगर आपके घर में पेट्स है, तो आपको ये बात बखूबी पता होगी की दिवाली के दिन पटाखों की आवाज से वे डर जाते हैं। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है, कि उनका विशेष ख्याल रखें। दिवाली आने से पहले ही आप पेट्स के डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। ताकि डॉक्टर आपको सही सलाह दे सकें।