स्तनों में बदलाव : ब्रेस्ट कैंसर बेहद आम है इसलिए अपने शरीर के इस हिस्से पर रेग्यूलर ध्यान दें। इन्हें देखें, छुएं और बदलाव होने पर तुरंत जांच कराएं। कहीं कोई गठान बनना, निप्पल का रंग बदलना, किसी पदार्थ का बहना या स्तन की स्किन का झड़ना जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं।
बुखार : यह कैंसर या अन्य कई बीमारियों का बेहद आम लक्षण है। जब बुखार में सारी रात पसीना बहे, जोड़ों में दर्द हो, अचानक से वजन कम हो जाए या सूजन आ जाए तो यह ब्लड कैंसर का लक्षण हो सकता है।