अब जमाना ऐसा है कि आप चाहकर भी सी-सेक्शन से बच नहीं पाते। कभी जटिल परिस्थितियां और कभी नई मां की इच्छा, कारण कोई भी हो सी-सेक्शन एक तरह से आम हो चुके हैं। ऐसे में कई सवालों का जवाब पता होना बेहद जरूरी है।
क्यों अधिकतर बच्चों का जन्म सी-सेक्शन से होता है?
प्राकृतिक जन्म की तुलना में मां को सी-सेक्शन के तहत काफी कम दर्द झेलना होता है। महिलाएं, जिनका पहला बच्चा सीजेरियन हुआ है, 90 प्रतिशत तक दूसरे बच्चे के जन्म के लिए सी-सेक्शन ही चुनती हैं।
अधिक सी-सेक्शन के दुष्परिणाम
ज्यादा सी-सेक्शन किस तरह शरीर को नुकसान करते हैं ये जानना जरूरी है। हर बार जब सी-सेक्शन होता है तो पेट पर निशान छूटता है। सी-सेक्शन से पेट की त्वचा घनी हो जाती है क्योंकि नए टिश्यू बनते हैं। इस तरह उस जगह की स्किन फिर से एक बड़ा कट झेलने लायक नहीं बचती। इससे डॉक्टर बड़ी मुश्किल से इस प्रक्रिया को पूरा कर पाते हैं और खतरा भी बढ़ जाता है।