सुनकर आपको भले ही थोड़ा अलग लगे, लेकिन जामुन का जूस न केवल गजब का स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसके कई तरह के फायदे भी होते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ खास स्थानों पर इसे परोसने का तरीका भी लाजवाब है, जिसमें काले नमक का ट्विस्ट के साथ पेश किया जाता है। आप जब भी इसे ट्राय करेंगे, इसका स्वाद कभी नहीं भूल पाएंगे। इसके यह 7 लाभ भी जरूर जान लीजिए -
4 उल्टी दस्त - जामुन के एक किलोग्राम ताजे फलों का रस निकालकर ढाई किलोग्राम चीनी मिलाकर शरबत जैसी चाशनी बना लें। इसे एक ढक्कनदार साफ बोतल में भरकर रख लें। जब कभी उल्टी-दस्त या हैजा जैसी बीमारी की शिकायत हो, तब दो चम्मच शरबत और एक चम्मच अमृतधारा मिलाकर पिलाने से तुरंत राहत मिल जाती है।
6 यह त्वचा का रंग बनाने वाली रंजक द्रव्य मेलानिन कोशिका को सक्रिय करता है, अतः यह रक्तहीनता तथा ल्यूकोडर्मा की उत्तम औषधि है। इसके अलावा जामुन यकृत को शक्ति प्रदान करता है और मूत्राशय में आई असामान्यता को सामान्य बनाने में सहायक होता है।