क्या मोमोज खाने से हुई थी मौत?
डॉक्टर के अनुसार मोमोज हो या कोई भी अन्य चीज़ श्रमता से ज्यादा खाने पर आपकी तबियत खराब हो सकती है। इस केस में युवक ने 150 मोमोज खाए थे जो एक इंसान की श्रमता से कई अधिक ज्यादा है। ज्यादा खाने से पेट और फेफड़ों में प्रेशर बनता है जिससे तबियत खराब हो सकती है। ज्यादा खाने से सांस लेने में तकलीफ आती है क्योंकि शरीर में ऑक्सीजन बिलकुल रुक जाता है।
ज्यादा खाने के क्या हैं नुकसान?
1. डायबिटीज का खतरा: ज्यादा खाने से डायबिटीज का खतरा काफी बढ़ जाता है। ज्यादा खाने के कारण शरीर में शुगर और ग्लूकोस की मात्रा काफी अधिक बढ़ जाती है जो आपका शरीर डाइजेस्ट नहीं कर पाता है। ज्यादा खाने की वजह से आपके शरीर में इंसुलिन कम होने लगता है जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।
3. नींद में समस्या: ज्यादा खाना खाने के कारण आपको नींद में समस्या आ सकती है। ज्यादा खाने के कारण पेट में एसिडिटी, गैस, भारीपन और बेचैनी की समस्या होती है। इन समस्या के कारण आपको ठीक से नींद नहीं आती है। साथ ही खाना न पचने के कारण आपको उल्टी या ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है।