अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा नींद आपकी सेहत को बिगाड़ भी सकती है। जी हां, ज्यादा नींद लेना आपकी सेहत के हानिकारक हो सकता है। जानिए ज्यादा नींद लेने के यह 5 नुकसान -
3 दिल की बीमारी - अमेरिकक कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में किया गया एक शोध इस बात का भी खुलासा करता है कि आठ घंटे या इससे अधिक नींद लेने वाले लोगों को कोराेनरी हार्ट डिसीज होने का खतरा दुगुना होता है, बजाए उनके, जो आठ घंटे से कम नींद लेते हैं।
4 प्रेग्नेंसी - कोरिया के वैज्ञानिक समूह द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि आठ घंटे से अधिक नींद लेने वाली महिलाएं, जो खास तौर से 9 से 11 घंटे की नींद लेती हैं, उनके प्रेग्नेंट होने की संभावनाएं, आम महिलाओं की तुलना में आधी होती है, जो 7 से 8 घंटे की नींद लेती हैं।