लक्षण:
इस शिकायत में व्यक्ति किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले ही घबराने लगता है। उसका दिल तेजी से धड़कने लगता है, हाथ-पैरों में थरथराहट होती है और पेट में हलचल होती महसूस होती है। इस रोग का सीधा संबंध हमारे शरीर के तंत्रिका तंत्र से होता है। उत्तेजना से संबंधित दो तरह की बीमारियां प्रायः ज्यादातर लोगों में पाई जाती हैं :
अज्ञात भय:
इसे चिकित्सकीय भाषा में 'पैनिक डिसऑर्डर' भी कहते हैं। इस मर्ज में रोगी बगैर किसी कारण के उलझन महसूस करने लगता है। उसे ऐसा लगता है कि मानो उसकी सांसें रुक जाएँगी, दिल जोर से धड़कने लगता है और उसे घुटन-सी महसूस होती है। ऐसे रोगी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाते।