Pressure Cooker Side Effects : अक्सर भारतीय घरों में लगभग हर दिन प्रेशर कुकर की सीटी सुनाई देती है। प्रेशर कुकर में दाल चावल के अलावा भी कई तरह की सब्जियां और व्यंजन बनाए जाते हैं। साथ ही अब तो आप प्रेशर कुकर में केक भी बना सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रेशर कुकर में खाना बनाना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
प्रेशर कुकर आपके पाचन तंत्र और अन्य शरीर के अंगों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि इसमें खाना बनाना काफी आसान होता है और कम समय में भी बन जाता है। इसलिए अक्सर लोग प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन प्रेशर कुकर में खाना बनाने का तरीका और खुले बर्तन में खाना बनाने का तरीका काफी अलग होता है। आइए जानते हैं कि प्रेशर कुकर में खाना बनाने से आपको क्या नुकसान हो सकते हैं (pressure cooker food side effects)...
4. चावल पकाना नुकसानदायक : अक्सर हम कुकर में चावल पकाना पसंद करते हैं क्योंकि कुकर में चावल आसानी से पक जाते हैं। चावल कुकर में पकाने से उसका पानी कुकर में ही सूख जाता है, जिससे चावल में बहुत ज्यादा मात्रा में कार्ब और स्टार्च हो जाता है, जिससे आपका फैट बढ़ सकता है।