बेहोशी के कई कारण हो सकता है जैसे किसी भयानक दुर्घटना को देखकर डरना, कोई दुखद समाचार या सदमा लगना, शरीर में पानी की कमी व डिहाइड्रेशन होना, ब्लड प्रेशर कम होना, झटके से उठना, ड्रग्स या एल्कोहल का सेवन करना, अधिक कमजोरी व थकान लगना, तेज धूप में अधिक देर तक रहना आदि। चाहे किसी भी परिस्थिति में बेहोशी जैसा महसूस हो या बेहोशी आए उसे कतई नजरअंदाज न करें। बेहोशी को नजरअंदाज करना स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है।